रुद्रपुर, जून 30 -- गदरपुर। पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 34 दुर्लभ कछुओं के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि गदरपुर पुलिस ने रविवार रात चेकिंग के दौरान रतनपुरा बॉर्डर के पास से एक युवक को एक जूट के बोरे में रखे 34 जिंदा छोटे और बड़े दुर्लभ कछुओं के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना नाम अश्विनी हालदार पुत्र विश्वनाथ हालदार निवासी ग्राम संजयनगर थाना गदरपुर बताया। कछुओं की पहचान भारतीय मृत्यु शल्क प्रजाति के रूप में की गई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उप निरीक्षक नीमा बोहरा, प्रभारी चौकी महतोष कुन्दन सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...