रुद्रपुर, सितम्बर 21 -- गदरपुर। श्री शिव मंदिर रामलीला के मंचन कार्यक्रम में ताड़का वध व सुबसहु मरीच की सुंदर लीला प्रस्तुति की गई। ताड़का की भूमिका में मुकेश चावला, तथा मरीच की भूमिका में आयुष कुमार का अभिनय सराहनीय रहा। रामलीला कमेटी अध्यक्ष जयकिशन अरोड़ा, लवली गुड़िया डिंपल आहूजा अभिषेक गुंबर नायब सिंह धालीवाल अमरजीत सिंह मुकेश कुमार वेद भगत आदि मौजूद रहे। वहीं वार्ड नंबर 6 आवाज विकास में शिव पार्वती रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला मंचन पालिका अध्यक्ष मनोज कुमार ने शुभारंभ किया। रामलीला कमेटी अध्यक्ष रमन छाबड़ा महामंत्री संतलाल गुड़िया और कोषाध्यक्ष राजकुमार गुंबर मौजूद थे। इसके अलावा अनाज मंडी रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला मंचन कार्यक्रम का अध्यक्ष रविंद्र बजाज ने शुभारंभ किया। वहीं महामंत्री अशोक धीर, कोषाध्यक्ष कृष्ण लाल अनेजा, तिलक...