रुद्रपुर, सितम्बर 22 -- गदरपुर। रविवार को शिव मंदिर रामलीला में सीता स्वयंवर व परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंचन हुआ। सीता स्वयंवर प्रसंग में जनक की भूमिका में संजीव नागपाल ने जीवंत अंदाज में निभाई, जबकि रावण के दमदार किरदार में मिकी भगत ने मंच पर सबका ध्यान आकर्षित किया। परशुराम का प्रभावशाली अभिनय केशव गुंबर ने किया। जिन्हें देखकर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। मंचन के बीच में हास्य कलाकार परवीन भगत ने अपनी हास्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयकृष्ण अरोड़ा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश कंबोज तथा थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह चौहान का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। यहां वेद भगत, रविंद्र चावला, नरेंद्र ग्रोवर, प्र...