रुद्रपुर, मई 22 -- गदरपुर, संवाददाता। वार्ड नंबर 1 स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी में 8.5 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा गुंजन सुखीजा, पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर, भाजपा गदरपुर मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना ने संयुक्त रूप से किया। स्थानीय निवासियों ने मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई गई। कहना था कि लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की आवश्यकता थी। यहां पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है और सरस्वती विहार कॉलोनी में यह सड़क बनने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। यहां चिंतन अरोड़ा ज्योति, अरोड़ा मनोज पांडे, आकाश कोचर, विजय कक्कड़ आदि लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...