रुद्रपुर, अगस्त 19 -- गदरपुर, संवाददाता। मंगलवार को मुख्य बाजार में हजारीलाल पेट्रोल पंप के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार पर कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे लगाने पूर्व में नगर निकाय और वर्तमान में पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पंचायत चुनाव के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी व हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के खिलाफ नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा मुकदमे पंजीकृत किए जाने से आग-बबूला कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस वरिष्ठ नेता राजेंद्र पाल सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार ने प्रशासन पर दबाव बना कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और पूर्व में हुए नगर निकाय चुनाव में धांधली की गई। यदि क...