रुद्रपुर, अगस्त 19 -- गदरपुर। मंगलवार को मोनाड पब्लिक स्कूल में ऊधम सिंह नगर पुलिस के तत्वावधान में साइबर अपराध पर सेमिनार आयोजित किया। इसमें बच्चों को साइबर अपराध से बचने की जानकारी देने के साथ ही उन्हें जागरुक किया गया। गदरपुर थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने कहा कि हम डिजिटल दुनिया में अधिक से अधिक शामिल होते जा रहे हैं। ऐसे में हमारे डेटा और प्रणालियों को साइबर हमलों से बचने की आवश्यकता है। यहां साइबर सेल प्रभारी रुद्रपुर सब इंस्पेक्टर रीता चौहान, सब इंस्पेक्टर निर्मला, प्रधानाचार्या नेहा भारद्वाज, मोहन बोहरा, संदीप, संजय सिंह, अजीत सिहं, सजल डाबर, प्रेरणा डाबर, मीनाक्षी रावत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...