रुद्रपुर, जनवरी 31 -- गदरपुर, संवाददाता। निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के पति द्वारा दिए गए विवादित बयान से पंजाबी समाज में रोष है। शुक्रवार को पंजाबी समाज के बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और कांग्रेसी अनिल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने केस दर्ज करने के लिए कुछ समय की मोहलत मांगी है। वहीं व्यापार मंडल के आह्वान पर एक घंटा बाजार भी बंद रहा। शुक्रवार को उत्तरांचल पंजाबी महासभा के नेतृत्व में लोग गदरपुर थाने पहुंचे और शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के अध्यक्ष किशनलाल सुधा, महामंत्री संजीव झाम, कोषाध्यक्ष कृष्ण लाल अनेजा ने थाने में दी तहरीर में बताया कि अनिल सिंह ने एक सभा के दौरान पंजाबी समाज के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। इससे चुनाव के दौरान पंजाबी समाज के...