रुद्रपुर, जुलाई 10 -- गदरपुर। विकासखंड गदरपुर में पंचायत चुनाव के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर कुल 263 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से 12 नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए और 251 नामांकन पत्रों को वैध घोषित किया गया है। ग्राम प्रधान पद की 52 सीटों के लिए 341 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे। इनमें से 3 नामांकन पत्र निरस्त 338 नामांकन वैध किया गया है। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 655 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जांच में 16 नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए, जबकि 639 नामांकन पत्र वैध पाए गए। अब सभी की नजरें नाम वापसी की अंतिम तारीख पर टिकी हैं। कितने प्रत्याशी मैदान से हटते हैं, इसके बाद ही चुनावी मुकाबले की असली तस्वीर सामने आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...