रुद्रपुर, सितम्बर 14 -- गदरपुर। रविवार को श्रीरामलीला कमेटी अनाज मंडी के अध्यक्ष रविन्द्र बजाज के नेतृत्व में सकैनिया रोड स्थित सती मठ मंदिर में पूजा अर्चना की गई। इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ अनाज मंडी श्रीरामलीला कमेटी व शिव मंदिर रामलीला कमेटी ने संयुक्त श्रीराम ध्वज की यात्रा निकाली गई। जो मुख्य बाजार, पुरातन सनातन धर्म मंदिर बुध बाजार से होते हुए अनाज मंडी श्रीरामलीला भवन पर समाप्त हुई। यहां पर विधिवत श्रीराम ध्वज को स्थापित किया गया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र बजाज ने बताया कि 22 सितम्बर को श्रीरामलीला का शुभारंभ्स होगा। दो अक्तूबर को दशहरा राजकीय इंटर कालेज में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। वहीं शिव मंदिर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयकिशन ने बताया कि 18 सितंबर को श्री रामलीला का शुभारंभ और 2 अक्तूबर को दशहरा मनाया जाएगा। यहां अशोक ...