रुद्रपुर, जून 23 -- गदरपुर, संवाददाता। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सोमवार को नगर के वेंकट सभागार में भाजपा मंडल की ओर से श्रद्धांजलि सभा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जाधारी उत्तम दत्ता ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर में एक विधान, एक निशान, एक प्रधान का नारा देकर देश की एकता और अखंडता के लिए आवाज उठाई। वर्ष 1953 में जब वे इस आवाज को लेकर कश्मीर पहुंचे, तो रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई। यह देश के लिए एक बड़ा बलिदान था। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनुच्छेद 370 हटाकर डॉ. मुखर्जी के सपने को साकार करने की बात भी कही। कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के विचारों को आत्मसात करने और उनके पगचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। यहां नरेश हुड़िया सुभाष गुबर सुरेश खुराना नगर पालिका अध्यक्ष मनोज...