रुद्रपुर, जून 7 -- गदरपुर। संवाददाता गदरपुर ईद उल अजहा बड़े उत्साह और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया इस पर्व को बकरीद के नाम से भी जाना जाता है। नगर की मस्जिदों सहित ईदगाहो में सुबह की नमाज अदा की गई। यह त्यौहार त्याग बलिदान और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। जो मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है। गदरपुर ईदगाह में सुबह 7:30 बजे कारी मोहम्मद जाने आलम रजवी ने ईद उल अजहा की नमाज अदा कराई बाद नमाज के मुल्क हिंदुस्तान की सलामती के लिए दुआएं की गई। जहां हजारों लोग ने हाथ उठाकर अपने मुल्क हिंदुस्तान के लिए दुआएं की ईदगाह में हजारों की संख्या में एकत्रित हुए लोग नमाज के बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते नजर आए। बच्चों और बड़ों में समान उत्साह देखा गया जहां लोग नए कपड़े पहनकर इत्र लगाकर और एक दूसरे के साथ खुशियां बांटते हुए इस पर्...