रुद्रपुर, मार्च 1 -- गदरपुर, संवाददाता। गदरपुर के डोंगपुरी गांव में शुक्रवार शाम एक आठ साल की बच्ची नाहल नदी में डूब गई। एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम रात से ही रेस्क्यू में जुटी है, लेकिन अभी तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। आठ वर्षीय महक पुत्री तौफीक अहमद शुक्रवार शाम चार बजे अचानक लापता हो गई। काफी तलाशने के बाद भी वह नहीं मिली। परिजनों के मुताबिक, बच्ची का दुपट्टा नदी किनारे मिला। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्ची शायद नदी में डूब गई है। सूचना पर एसडीआरएफ और एनडीआरफ की टीम बच्ची को कल रात से तलाश रही है। स्थानीय लोग भी जुटे हैं। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल भी पहुंचा। शनिवार को अंधेरा होने पर रेस्क्यू कार्य बंद कर दिया गया। अब रविवार को फिर तलाश की जाएगी। बच्ची के लापता होने से परिजन गहरे सदमे में हैं। मात...