रुद्रपुर, अगस्त 8 -- दिनेशपुर। बदहाल गदरपुर-मटकोटा मार्ग पर शुक्रवार को एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जाकर पलट गई। हादसे में कार चालक घायल हो गया। लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है । जगतपुरा रुद्रपुर निवासी अमित मिस्त्री पुत्र जयदेव मिस्त्री निकटवर्ती उदयनगर गांव में रिश्तेदार के घर आया था। शुक्रवार को जब वह कार से वापस रुद्रपुर जा रहा था। इस दौरान गदरपुर-मटकोटा मार्ग पर जयनगर के समीप कार के सामने गोवंशीय पशु आ गया। इस दौरान सड़क पर बने गहरे गड्ढे में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे नाले को पार कर पलट गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...