रुद्रपुर, सितम्बर 1 -- गदरपुर। रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा और काशीपुर के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा के नेतृत्व में शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ज्योति ग्रोवर, ज्येष्ठ उप प्रमुख कवलजीत कौर, कनिष्ठ उप प्रमुख रीमा पाइक, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष प्रीत ग्रोवर ने खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले। मुख्यमंत्री धामी ने नवनिर्वाचित महिला पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गदरपुर ब्लाक क्षेत्र में तीन प्रमुख पदों पर महिलाएं जीतकर आई हैं। इससे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की मिसाल कायम हुई है। प्रीत ग्रोवर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि ब्लाक क्षेत्र में विकास की कमी नहीं आने दी जाएगी। यहां काबल सिंह, तिलकराज आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...