रुद्रपुर, जुलाई 23 -- गदरपुर। संवाददाता। डीएम नितिन सिंह भदौरिया एवं एसएसपी मणिकांत मिश्रा व प्रेक्षक अपूर्वा पांडेय ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए गदरपुर नवीन मंडी में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इसके बाद यहां से पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। निरीक्षण दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान अधिकारियों से कहा अपने मतदान स्थल पर पहुंच कर मतदान की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें और समय से मतदान शुरू कराएं। कहा कोई भी मतदान अधिकारी किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे व अपने मतदान स्थल पर ही प्रवास करेंगे। उन्होंने सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि सभी मतदान पार्टियों की अपने बूथ पर पहुंचने की सूचना कंट्रोल रूम व आरओ को देना सुनिश्चित करेंगे। आरओ शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि गदरपुर ब्लॉक में 98 मतदान केंद्रों पर मतदान कराने के लिए...