रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- गदरपुर, संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय गदरपुर की स्थापना वर्ष 2021 में हुई थी। इसमें शनिवार को पहली बार छात्रसंघ के चुनाव हुए। अध्यक्ष पद पर सौम्या वर्मा विजयी हुईं, जिन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी साजिया को 24 मतों से हराया। शनिवार को सुबह मतदान शुरू हुआ और 325 छात्र-छात्राओं में से 261 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर सौम्या वर्मा को 145 मत प्राप्त हुए, जबकि साजिया को 121 मत मिले। इस प्रकार सौम्या 24 मतों के अंतर से विजयी हुईं। संयुक्त सचिव पद के लिए मोहित को 144 मत मिले, जबकि शोएब को 112 मत मिले। मोहित 32 मतों के अंतर से विजयी घोषित हुए। सचिव पद के लिए सजना को 143 और फिजा को 110 मत मिले, जिससे सजना 33 मतों के अंतर से विजयी हुईं। वहीं उपाध्यक्ष पद पर पूजा, छात्रा उपाध्यक्ष पर कुमारी कंचन, ...