रुद्रपुर, दिसम्बर 27 -- गदरपुर। प्रदेश सरकार की ओर से लगातार सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के महिम जारी है इसी क्रम में गदरपुर तहसील क्षेत्र में शनिवार प्रातः एक और अवैध मजार को प्रशासन ने पीला पंजा चला दिया। शनिवार को एसडीएम के निर्देश पर गदरपुर पिक्चर हॉल वाली गली स्थित उद्यान विभाग की बगीचे के परिसर में बनी अवैध मजार को नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की संयुक्त ऑपरेशन से ढहाया गया। जिलाधिकारी के द्वारा पूर्व में जारी की गई उक्त अवैध मजार को हटाने की नोटिस एसडीम ऋचा सिंह के टीम ने उद्यान विभाग की शिकायत पर चस्पा किया था। लेकिन नोटिस का जवाब न मिलने पर प्रशासन ने कार्रवाई कर अवैध मजार को हटाकर उद्यान विभाग की सरकारी भूमि को मुक्त करा दिया गया। बताया गया कि सरकारी उद्यान बाग के अधिकारियों द्वारा भी उक्त संरचना को हटाए जाने का पत्र जिला प्रशा...