मधुबनी, अगस्त 8 -- मधुबनी । मधुबनी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाला गदयानी मोहल्ला इन दिनों मूलभूत सुविधाओं की घोर अनदेखी का शिकार बना हुआ है। स्थानीय लोगों की मानें तो यह मोहल्ला वर्षों से उपेक्षित रहा है। अब स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि लोग दिन-प्रतिदिन की जिंदगी भी मुश्किलों में जीने को विवश हैं। मोहल्ले की सड़कों की हालत बदतर हो चुकी है। बरसात के मौसम में यह सड़कें किसी तालाब का दृश्य पेश करती हैं, जिससे न केवल स्थानीय नागरिक बल्कि राहगीर भी परेशान हैं। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नगर निगम से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस पहल अब तक नहीं हुई है। बारिश का पानी सड़क पर कई दिनों तक जमा रहता है, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। मोहल्ले की सड़कें कीचड़ और जलजमाव से इतनी भर चुकी हैं कि पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है। इस मा...