फरीदाबाद, अगस्त 18 -- फरीदाबाद। थाना गदपुरी पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए गदपुरी टोल प्लाजा के पास लावारिस हालत में बैठे बुजुर्ग को ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग का नाम सूरज पुत्र रामबिहारी है, जिसके परिजनों का कोई पता नहीं चला। आश्रम संचालक किशन लाल बजाज ने बताया कि यह आश्रम बेसहारा और अपनों से बिछुड़े लोगों की सेवा के लिए बना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बुजुर्ग की पूरी देखभाल की जाएगी और किसी भी सुविधा की कमी नहीं रहने दी जाएगी। पुलिस ने इस पहल से इंसानियत की मिसाल पेश की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...