फरीदाबाद, मई 1 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली-आगरा हाईवे के गदपुरी टोल प्लाजा पर बुधवार देर रात को पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बैंड-बाजा और बारात की वजह से वाहन चालक तीन घंटे तक जाम में फंसे रहे। रात 2:00 बजे तक वाहन चालक यहां जाम से जूझते रहे। दिल्ली-आगरा हाईवे किनारे काफी संख्या में बैंक्वेट गार्डन बने हुए हैं। ये गार्डन पलवल जिले के अंतर्गत फरीदाबाद की सीमा से लगते गदपुरी टोल प्लाजा तक बने हुए हैं। बुधवार को अक्षय तृतीया का पर्व था। इस वजह से इन गार्डन में शादियां चल रहीं थीं। फरीदाबाद और पलवल से लोग शादियों में शामिल होने के लिए हुए थे। इससे हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ा हुआ था। वहीं बैंक्वट-गार्डन के सामने बारातों की चढ़त भी चल रहीं थीं। वहीं काफी संख्या में वाहन टोल प्लाजा के सामने से यूटर्न भी ले रहे थे। इन सब कारणों से हाईव...