जमशेदपुर, मई 17 -- गोविंदपुर थाना अंतर्गत गदड़ा स्थित पूजा सामग्री के गोदाम और चूना गोदाम में शुक्रवार देररात अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। बाद में दो और गाड़ियां पहुंचीं। तेज हवाओं के कारण आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे आसपास के घरों के लोग दहशत में आ गए। कई परिवारों ने एहतियातन घर खाली कर दिए। समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, नुकसान का अनुमान दो करोड़ रुपये बताया जा रहा है। गोदाम मालिक विनोद गुप्ता ने बताया कि उनकी पूजा सामग्री की दुकान साकची मानसरोवर लाइन में आस्था पूजा सामग्री के नाम से है, जिसका गोदाम गदड़ा में था। रात आ...