लखीसराय, अगस्त 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में भले ही कई रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती है। विभाग की उदासीनता एवं संबंधित चिकित्सक के मनमानी रवैया के कारण इसका लाभ जिले के मरीज को मिल नहीं पा रहा है। सदर अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण इलाज के नाम पर महज खाना पूर्ति हो रही है। खासकर जेनरल ओपीडी में इलाज के नाम पर बिना जांच व परामर्श के पर्ची पर चिकित्सक दवा लिख रहे हैं। वर्तमान स्थिति में सदर अस्पताल में संचालित जेनरल ओपीडी में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक चाह कर भी मरीज को गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने में सक्षम नहीं हैं। जिसका मुख्य कारण जेनरल ओपीडी ने तैनात एक चिकित्सक पर सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले 400 से 500 मरीज का दबाव है। सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक सरकार के निर्देशानुसार संचालित प्रथम ...