बुलंदशहर, अक्टूबर 6 -- क्षेत्र के जंक्शन रोड स्थित एक गत्ते के डिब्बों के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है। फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सोमवार की दोपहर जंक्शन रोड स्थित अनुराग उद्योग में स्थित गत्तों के डिब्बों के गोदाम अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देख कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने फायर बिग्रेड की टीम को सूचित करते हुए आग को बुझाने का प्रयास किया। फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक करीब तीन लाख से अधिक का नुकसान हो गया। कोट: गत्तों में आग लगी थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। -अवधेश सिंह, प्रभारी, फायर स्टेशन खुर्जा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...