हापुड़, सितम्बर 27 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में शुक्रवार की दोपहर को गत्ते के गोदाम में घोड़ा पछाड़ सांप निकलने से हड़कंप मच गया। इस दौरान गोदाम मालिक ने सांपों को पकड़ने वाले युवक को सूचना दी। जिसके बाद युवक ने मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू करके उसको उचित स्थान पर छोड़ दिया। गांव खेड़ा निवासी शाहरुख ने बताया कि उसका घर के पास ही गत्ते का गोदाम है। शुक्रवार की दोपहर को वो गोदाम पर काम कर रहा था। इस दौरान सांप की पूंछ देकर वो घबरा गया। इसके बाद उसका शोर सुनकर आस पास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने बताया कि गांव जोया निवासी जगमोहन सांपों को पकड़ने का काम करता है। जिसके बाद उसको सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। शाहरुख ने बताया कि समय रहते सांप की पूंछ नहीं दिखती तो एक बड़ी अनहोनि हो सकती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...