वाराणसी, अक्टूबर 31 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जैतपुरा थाना क्षेत्र के जलालीपुरा तिराहे के पीछे कब्रिस्तान में बीते 23 अक्तूबर को सरैया निवासी 28 वर्षीय नौशाद की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई थी। घटना में पुलिस ने शुक्रवार को हत्यारोपी जलालीपुरा चुंगी निवासी नाहिद को अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि जिस गत्ते पर वह सोता था, उसे नौशाद ने उठा लिया था, इसी विवाद में हत्या कर दी। एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी ने अपने कार्यालय में घटना का खुलासा किया। बताया कि नौशाद कूड़ा बीनने का काम करता था। घटना की रात वह कब्रिस्तान में गया था। आरोपी नाहिद ने जलालीपुरा तिराहे के पीछे कब्रिस्तान में एक गत्ता रखा था, जिस पर वह सोता था। नौशाद ने गत्ता उठा लिया। नाहिद ने मना किया, बावजूद नहीं माना। इसे लेकर दोनों में मारपीट होने लगी। इसके बाद नाहिद...