गाज़ियाबाद, जुलाई 1 -- मोदीनगर,संवाददाता। नगर की सिखैड़ा रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक गत्ता फैक्टरी में मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मजदूर का शव फैक्टरी की छत पर पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हुई है। परिजनों ने मोदीनगर थाने में इस संबंध में तहरीर दी है। नगर की कृष्णानगर कॉलोनी निवासी नंदकिशोर का 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार सिखैड़ा रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक गत्ता फैक्टरी में काम करता था। फैक्टरी के पास से ग्यारह हजार का हाईटेंशन लाइन निकल रही है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह साढे़ आठे बजे सोनू डयूटी पर घर से निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डयूटी पर फैक्टरी में आते ही सोनू छत पर चला गया था। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया तो फैक्टरी की छत पर अन्य मजदूर देखने के लिए गए। उन्ह...