नोएडा, दिसम्बर 17 -- ऑनलाइन न चलाएं कोहरे की वजह से एक्सप्रेसवे पर 15 दिसंबर से रफ्तार पर पाबंदी लगाई गई, तीन दिन में ही1800 लोग कैमरे के जद में आए नोएडा, प्रमुख संवाददाता। यमुना, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और एमपी टू एलिवेटेड रोड पर कोहरे की वजह से वाहनों की गति सीमा कम की गई है। इसके बाद से यह नियम तोड़ने वालों की संख्या 50 प्रतिशत बढ़ गई। पाबंदी के बाद 1800 वाहन चालकों ने यह नियम तोड़ा और कैमरे की जद में आ गए। जबकि, इससे पहले के तीन दिनों में यह संख्या 900 के आसपास थी। कोहरे को देखते हुए नोएडा-ग्रेनो के मुख्य रास्तों पर 15 दिसंबर से वाहनों की गति सीमा कम की जा चुकी है। यह व्यवस्था अगले साल 15 फरवरी तक लागू रहेगी। नई गति सीमा लागू होने के बाद उसी हिसाब से एक्सप्रेसवे और एलिवेटेड रोड पर लगे कैमरों को फिक्स कर दिया गया है। गति सीमा कम...