नई दिल्ली, अगस्त 14 -- वाहनों की रफ्तार बढ़ना हादसे की सबसे बड़ी वजह, अध्ययन में हुआ खुलासा नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में होने वाले सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण वाहनों की बढ़ती रफ्तार है। यह खुलासा लगभग चार वर्षों तक दिल्ली की अलग-अलग सड़कों पर किए गए अध्ययन से हुआ है। इसमें पता चला है कि दिल्ली में गति सीमा उल्लंघन के मामले 27 फीसदी से बढ़कर 35 फीसदी हो गए हैं। अध्ययन में सुझाव दिया गया है कि ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी और परिवहन विभाग मिलकर वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए जरूरी कदम उठाएं। सड़क दुर्घटनाएं और इनमें होने वाली मौतों को कम करने के लिए जॉन्स हॉपकिन्स इंटरनेशनल इंजरी रिसर्च यूनिट और सीआरआरआई ने दिल्ली में अध्ययन किया। दिसंबर 2021 से अप्रैल 2025 तक किए गए अध्ययन से पता चला कि दिल्ली में गति सीमा उल्लंघन के मामल...