कानपुर, नवम्बर 8 -- जनपद में आठ दिन बीतने के बाद भी धान खरीद की रफ्तार नहीं बढ़ पा रही है। अभी तक खाद्य विभाग के पांच केंद्रों पर ही दस किसानों से 27.18 एमटी धान की खरीद हो पाई है, जबकि 39 क्रय केंद्रों में सन्नाटा पसरा है। वहीं नमी बताकर टरकाए जाने से किसान कम कीमत में अपना धान अढ़तियों को बेंचने को विवश हो रहे हैं। जिले में इस साल 2369 रुपये प्रति कंुतल की दर 68000 एमटी धान की खरीद होनी है। इसके लिए पांच एजेंसियों के 44 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इनमें खाद्य विभाग के 24 केंद्रों के सापेक्ष पांच केंद्रों पर पहुंचे दस किसानों से 27.18 एमटी ही धान की खरीद हो पाई है, जबकि 19 क्रय केंद्रों में खरीद शुरू होने का इंतजार है। वहीं पीसीएफ के 8, पीसीयू के 8, यूपीएसएस के 3 व भारतीय खाद्य निगम का एक क्रय केंद्र में बोहनी होने का इंतजार है। किसानों का कह...