प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज। जिले के 60 परिषदीय उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के विज्ञान, गणित व अन्य विषय के शिक्षकों को लर्निंग बाई डूइंग (गतिविधि आधारित शिक्षण) योजना के तहत दो दिनी प्रशिक्षण 13 और 14 अगस्त को दिया जाएगा। उद्यमिता विकास संस्थान औद्योगिक क्षेत्र सरोजनरी नगर कानपुर रोड, लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। चयनित 60 शिक्षकों में से नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय मुट्ठीगंज की रेनू विज, आदर्श सीपीआई के वसुबंधु सिंह, साउथ मलाका के विनय मिश्र, पीएसी नैनी के राशिद अहमद, कंपोजिट हरवारा के रमेश चन्द्र और कंपोजिट लूकरगंज की सबीहा का नाम शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...