आजमगढ़, जनवरी 14 -- आजमगढ़, संवाददाता। दीदारगंज रोड स्टेशन के निकट मानवित समपार पर होने वाली गतिविधियों की मॉनिटरिंग हेतु के दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर यह पहली बार किसी समपार फटक पर सीसीटीवी कैमरे का प्रावधान किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा संरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु नई तकनीकियों का समावेश किया जा रहा है। इसी क्रम में, व्यस्त समपारों की मॉनिटरिंग के लिये सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने का कार्य किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के दीदारगंज रोड-शाहगंज खंड पर स्थित दीदारगंज रोड स्टेशन के निकट मानवित समपार संख्या 67 'सी' पर गतिविधियों की मॉनिटरिंग हेतु दो अदद सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं। सीस...