गाजीपुर, नवम्बर 1 -- गाजीपुर। शासन के निर्देश के क्रम में अपर कृषि निदेशक (प्रसार) आरके सिंह ने शनिवार को जनपद भ्रमण किया। इस दौरान एटीएम और बीटीएम के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देशित किया कि सरकार की कार्ययोजना के अनुसार कृषक हित में सभी गतिविधियों को समय पर क्रियान्वित किया जाए। इसमें फार्म स्कूल, फार्मर ट्रेनिंग, प्रदर्शन, समूह दक्षता-क्षमता, फूड सेक्योरिटी ग्रुप, कृषक पुरस्कार, विकास खंड स्तरीय गोष्ठी और मेला शामिल हैं। सभी गतिविधियों का विवरण दैनिक रजिस्टर में अंकित करना अनिवार्य किया गया और विभाग समय-समय पर एटीएन-बीटीएन को निर्देश जारी करेगा। उन्होंने इरिसन फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी, छावनी लाइन का भी भ्रमण किया और निर्देशित किया कि फार्म मशीनरी बैंक के यंत्र एफपीओ के सदस्यों को बाजार मूल्य से 20 प्रतिशत कम दर पर उपलब्ध कराए जा...