फरीदाबाद, मई 2 -- फरीदाबाद। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उद्घाटन के छह माह बाद भी अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है, सुविधाओं के अभाव में उन्हें निजी अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। कैंसर और ह्दय रोगियों को सबसे ज्यादा परेशानी से जूझना पड़ रहा है। एनआईटी तीन स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पुराने भवन को तोड़कर 10 मंजिला नया अस्पताल प्रस्तावित है। इसे 500 बेड का बनाया जाएगा। एक साल पहले तत्कालीन केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली से पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अस्पताल की आधारशिला रखी थी। दो साल में अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन दो बार आधारशिला रखे जाने के बावजूद अस्पताल का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है, ...