बोकारो, जनवरी 15 -- बोकारो प्रतिनिधि। स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया की ओर से रायपुर छत्तीसगढ़ में 17 से 22 जनवरी तक राष्ट्रीय स्तरीय गतका का आयोजन किया जाएगा। इसमें एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर 4 के छह खिलाड़ी झारखंड राज्य की टीम की ओर से अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। स्कूल के प्राचार्य फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा स्कूल के शौर्य, देवराज, तेजस्वी नारायण, रिया सिंह,ऋषिका कुमारी व माया कुमारी राष्ट्र स्तरीय गतका एसजीएफआई स्कूल गेम्स में भाग लेंगे। विद्यार्थी मेडल जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। विद्यालय में खेलकूद का बेहतर आधारभूत संरचना तैयार किया गया है। शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थी राज्य व राष्ट्र स्तरीय खे...