मुरादाबाद, नवम्बर 3 -- गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सोमवार को आदर्श नगर स्थित गुरुद्वारा श्री कल्गीधर से नगर कीर्तन निकाला गया। पंच प्यारों की अगुवाई में निकाले गए नगर कीर्तन में शामिल झांकियों के माध्यम से गुरुनानक देव का संदेश और जीवन संघर्ष को प्रकाशित किया। गतका पार्टी ने करतब दिखाकर सभी को अचंभित कर किया। महिलाओं ने कीर्तन कर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। ग्रंथ साहिब के रथ को खींचने के लिए श्रद्धालु उमड़े रहे। स्वागत को भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। आदर्श नगर स्थित गुरुद्वारे से गुरुनानक देव के जयघोष और शत श्री अकाल, जो बोले सो निहाल के जयकारों के साथ नगर कीर्तन आरंभ किया गया। अमृतसर से आए बैंड की धुन सभी को आकर्षित करती रही। इसमें शामिल झांकियों ने गुरुनानक देव का संदेश और उनके द्वारा जीवन में किये गए संघर्ष को प्रदर...