शाहजहांपुर, मार्च 6 -- गतका खेल का दूसरा राज्य स्तरीय ट्रेनिंग सेमिनार जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र चौक लखनऊ में आयोजित किया गया। जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश गतका एसोसिएशन ने किया। गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोडीनेटर दिलीप सिंह की देखरेख में पूरा आयोजन हुआ। जिस से में जनपद शाहजहांपुर की ओर से डॉ. पुनीत मनीषी ने प्रतिभाग किया। ट्रेनिंग सेमिनार में नेशनल कोडिनेटर दिलीप सिंह ने शाहजहांपुर से आए डॉ. पुनीत मनीषी को मार्शल आर्ट के क्षेत्र में लगातार कार्य करने व गतका खेल को आगे बढ़ाने के लिए जनपद शाहजहांपुर का सचिव नियुक्त करने के साथ प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...