धनबाद, जुलाई 1 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता भारतीय गतका महासंघ के महासचिव सरदार बलजिंदर सिंह तुर के नेतृत्व मे गतका एशोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से कोच व रेफरी सेमिनार का आयोजन राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर और होटल पोद्दार रेजेंसी में किया गया। झारखंड के 18 जिलों से 60 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इसमें से 35 खिलाड़ी सफल घोषित किए गए। सोमवार की सुबह प्रथम सत्र का आयोजन राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ। इसमें गतका की नई-नई तकनीकों की जानकारी सरदार बलजिंदर सिंह तुर ने दी। दूसरे सत्र में गतका के इतिहास, खेल मैदान, नियम कानून की जानकारी दी गई। समापन समारोह में शिविर में श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवालों को राष्ट्रीय महासचिव के साथ गतका एशोसिएशन के अध्यक्ष केशव कुमार हड़ोदिया, सचिव विद्या, धनबाद गतका संघ के अध्यक्ष बसंत हेलीवाल, सचिव रोहित प्रसाद, समाजसेवी प्र...