गोरखपुर, फरवरी 22 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता कैंट थाना क्षेत्र स्थित गणेश होटल में रहस्यमय स्थिति में हुई युवक की मृत्यु के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट त्विषी श्रीवास्तव ने अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश थानाध्यक्ष कैंट को दिया है। कोर्ट में बिछिया निवासी रमाकांत तिवारी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुराग दूबे एवं रत्नाकर सिंह का कहना था कि वादी रमाकांत तिवारी बिछिया का निवासी है। 29 नवम्बर 2024 को कैंट थाना क्षेत्र स्थित गणेश होटल में उसके पुत्र अभिषेक तिवारी की सिर में चोट लगने से संदेहास्पद स्थिति में मृत्यु हो गई थी। उसका मृत शरीर काले सफेद स्वेटर और तौलिया में मिला था। जबकि उसके पास पांच लाख रुपए, 15 ग्राम की सोने की चेन, घड़ी, कपड़े व जूते भी थे। पुलिस को इनमें से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। वादी के पुत्र के शरीर व...