रांची, जुलाई 18 -- खलारी, संवाददाता। गणेश स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा शुक्रवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आंबेडकर मैदान राय णें किया गया। इसमें 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में 1600 मीटर लंबी दौड़, लंबी कूद,ऊंची कूद और गोला प्रक्षेपण इवेंट कराया गया। इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के संस्थापक सह सचिव गणेश कुमार महतो के द्वारा मेडल पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किए जाने वाले विजेता खिलाड़ियों में 1600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान रजनी कुमारी, दूसरा स्थान संगीता कुमारी, तीसरा स्थान पुनिता कुमारी, चौथा स्थान देवंती कुमारी, पांचवा स्थान रीता कुमारी, छठा स्थान रिंकी कुमारी, सातवां स्थान गीता देवी, आठवां स्थान रबीता कुमारी,नौवां स्थान भारती कुमारी ...