सहारनपुर, मई 8 -- गंगोह नगर के प्रवेश द्वार पर स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं मूर्धन्य पत्रकार अमरशहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा स्थल की उपेक्षा को लेकर गंगोह प्रेस क्लब की बैठक में चिंता व्यक्त की गई और नगर पालिका परिषद से प्रतिमा स्थल की नियमित साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण कराने की मांग की। प्रेस क्लब प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अधिकारी लोकेंद्र कुमार को सौंपे ज्ञापन में कहा कि यह प्रतिमा स्थल न केवल प्रेस स्वतंत्रता व सामाजिक चेतना का प्रतीक है, वरन् नगरवासियों के लिए भी गौरव का प्रतीक है। मगर नियमित सफाई, रख-रखाव एवं सौंदर्यीकरण के अभाव में उक्त स्थल उपेक्षा का शिकार हो गया है। ईओ लोकन्द्र सिंह ने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं समुचित सौंदर्यीकरण अविलम्ब कराने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...