मेरठ, अक्टूबर 28 -- सुभारती विवि में सोमवार को विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में क्रांतिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती मनाई गई। संचालन जाह्नवी ने किया। विवि के मीडिया निदेशक प्रो.आरपी सिंह ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी का जीवन प्रत्येक पत्रकार के लिए आदर्श है। वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.अशोक त्यागी ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी केवल एक पत्रकार नहीं बल्कि स्वतंत्रता आंदोलन के प्रेरक भी थे। उन्होंने अपने समाचार पत्र प्रताप के जरिए अंग्रेजी हुकूमत की नीतियों का विरोध कर समाज को जागरुक किया। डॉ.संतोष कुमार गौतम द्वारा लघु फिल्म प्रदर्शित करते हुए छात्रों को गणेश शंकर विद्यार्थी के जीवन के अनसुने पहलुओं को दिखाया। इस दौरान प्रो.अशोक त्यागी, डॉ.प्रीति सिंह, प्रो.संतोष कुमार गौतम ए...