कानपुर, अप्रैल 21 -- स्काउट और गाइड ने बृजेंद्र स्वरूप पार्क में अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पर निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। निबंध प्रतियोगिता में गाइड वरिष्ठ वर्ग में विदुषी सचान प्रथम, राधिका यादव द्वितीय, विनम्रता और अमाया सोनकर तृतीय रहीं। गाइड कनिष्ठ वर्ग में निहारिका शुक्ला ने प्रथम, अलीजा ने द्वितीय और श्रेया त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्काउट वरिष्ठ वर्ग में पीयूष गौतम विजेता बने। कनिष्ठ वर्ग में ध्रुव राजपूत प्रथम, अदनान खान द्वितीय और मोहम्मद फैजल तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में अनन्या शर्मा को प्रथम, जावेरिया को द्वितीय, प्रिया त्रिपाठी और अवनी यादव को तृतीय स्थान मिला। कनिष्ठ वर्ग में अनन्या त्रिपाठी प्रथम, अंकिता त्रिवेदी द्वितीय और शुभी गौतम तृतीय रहीं। सभी विजेताओं को पुस्तक पंखु...