नई दिल्ली, अगस्त 12 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। जैन पर्व अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन के अवसर पर सभी स्लॉटर हाउस और मीट की दुकानें बंद करने को लेकर मांग की गई है। इसे लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र के माध्यम से आदेश जारी करने का अनुरोध किया है। अधिवक्ता अतुल जैन ने कहा कि यह दिन जैन धर्म के लिए अत्यंत पवित्र है। साथ ही अहिंसा का प्रतीक है। इस दिन मांसाहार से जुड़ी गतिविधियों को रोकना धार्मिक भावनाओं के सम्मान और सामाजिक सौहार्द के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह दिन सबसे खास होते हैं। ऐसे में इसका ध्यान रखते हुए दुकानों को बंद किया जाना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...