हिन्दुस्तान टीम, सितम्बर 7 -- यूपी में मेरठ के दौराला रोड पर शनिवार देर रात एक सेल्समैन युवक को धारदार हथियारों से गोद डाला। युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सरधना मोहल्ला तकियाकैत निवासी 24 वर्षीय बॉबी पुत्र नरेश कपड़े के शोरूम पर सेल्समैन था। शनिवार को दिन में बॉबी का अपने साथी से किसी बात पर विवाद हो गया था जिसके बाद मामला निपट गया। रात करीब 11 बजे बॉबी गंगनहर पर गणेश विसर्जन यात्रा देखकर घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि जब वह दौराला रोड पर पहुंचा तो उसके साथी ने अकेला पाकर उस पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। बॉबी गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं घटना के अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। अन्य लोग बॉबी को नगर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उसे मे...