सीवान, सितम्बर 1 -- सीवान। शहर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के चलते रविवार की शाम 4 बजे से विसर्जन तक बिजली बंद रही। प्रशासन ने विसर्जन जुलूस के दौरान सुरक्षा व सहूलियत सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया है। विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि बिजली कंपनी को प्रशासन की तरफ से बिजली बंद करने का निर्देश मिला है। यह बिजली कटौती विसर्जन तक चलेगी। इसका असर शहर के कई इलाकों पर पड़ेगा। हालांकि, बिजली कंपनी का दावा है कि वे कुछ ही हिस्सों में बिजली बंद रखने का प्रयास करेंगे ताकि लोगों को कम से कम दिक्कत हो। गणेश पूजनोत्सव शहर के महादेवा समेत नया किला, महाकाली गली, कसेरा टोली, सोनार टोली, पुरानी बजाजी, बनिया टोली, बड़ी मस्जिद के पीछे आदि जगहों पर किया जाता है। महादेवा पूजा समिति के सदस्य डॉ. संदीप ने बताया कि महादेवा में भगवान गणेश की प...