हरिद्वार, सितम्बर 3 -- गणेश प्रतिमा को विसर्जन करने गए युवक की गंगा में डूबने से जान चली गई। युवक की पहचान निखिल गुप्ता (38 वर्ष) निवासी संदेश नगर कनखल के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लग सका। जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात निखिल गुप्ता अपने दोस्तों के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए राजघाट क्षेत्र में गंगा किनारे पहुंचा था। प्रतिमा को गंगा में प्रवाहित करते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बहता चला गया। साथी युवक उसे बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। यह भी पढ़ें- चर्चित डबल मर्डर में 10 साल बाद इंसाफ, दोस्तों के बेरहमी से कत्ल में उम्रकैद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें निखिल गंगा में बहता हुआ नजर आ रह...