हाथरस, सितम्बर 7 -- गणेश विसर्जन के लिए गांव के लोगों के साथ गया था युवक कुरसण्डा में किया गया था गणेश महोत्सव का आयोजन सादाबाद, हाथरस, संवाददाता। बल्देव क्षेत्र के गांव नेरा के पुल के निकट धौपुर घाट पर गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए गांव कुरसंडा के एक युवक की डूबकर मौत हो गई। युवक अपनी तीन बहनों के बीच अकेला भाई था। गांव कुरसंडा में ग्रामीणों द्वारा गणेश चतुर्थी के दिन गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी। शनिवार को ग्रामीण एकत्रित बल्देव क्षेत्र के गांव नेरा के पुल के निकट धौपुर घाट पर गए। यहां पर प्रतिमा का विधि विधान पूर्वक विसर्जन किया गया। इस दौरान गांव निवासी 22 वर्षीय अमित पुत्र राजवीर सिंह का पैर फिसल गया और वह यमुना में चला गया। घाट से कुछ दूर वह डूबने लगा। लोगों के शोर मचाने पर मनदीप, शिवकुमार ने अमित को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन स...