उन्नाव, अगस्त 28 -- उन्नाव। विकास भवन सभागार में डीएम गौरांग राठी की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की उपस्थिति में गणेश चतुर्थी और बराबफ़ात के दृष्टिगत गणेश प्रतिमा विसर्जन, शोभा यात्रा और बाराबफात के जुलूस के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक की। डीएम ने सभी एसडीएम से तैयारियों के संबध जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि कही भी सीधे गंगा में मूर्ति का विसर्जन नहीं होगा। गड्ढा खुदवाकर ही विसर्जन किया जाएगा। गंगा तक पहुंचने के लिए आने जाने का मार्ग क्लियर होना चाहिए। सभी जगह पर सुरक्षा के इंतजाम होना चाहिए। बाराबफात के जुलूस में ऊंचाई का ध्यान रखा जाए कोई हादसा न हो। एसपी दीपक भूकर ने कहा कि डीजे की आवाज पर ध्यान रखा जाए निर्धारित डेसीबल में ही गाने बजाए जाएं। गाने धार्मिक और भजन संबंधी ही बजाया जाए। झांकी की ऊंचाई लिमिटेड हो...