एटा, सितम्बर 7 -- एटा। श्रीगणेश विसर्जन के दौरान कछला घाट में डूबे किशोर का दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका है। किशोर के कछला घाट में बह जाने से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि किशोर को बचाने के चक्कर में भाई, दोस्त भी कूदा था हालांकि दोनों को बचा लिया गया था। किशोर की तलाश में टीमें लगी हुई है। अनंत चतुर्दशी पर शनिवार को गणपति विसर्जन के लिए कोतवाली नगर के मोहल्ला शिवसिंहपुर से काफी संख्या में युवा कछला गंगा घाट गए थे। गणेश विसर्जन करने के बाद गंगाजी में नहा रहे थे। बताया जा रहा है कि कछला घाट में नहाते समय सनी (16) पुत्र गंगा सिंह निवासी शिवसिंहपुर कोतवाली नगर तेज बहाव में बह गया। जिसे बचाने के लिए बड़े भाई अर्जुन, दोस्त साहिल ने भी छलांग लगा दी। दोनों भी डूबने गए। सही समय पर पहुंचे गोताखोरों ने अर्जुन, साहिल को सकुशल बा...