नोएडा, सितम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी वन स्थित राधा कृष्ण पार्क और पाई 1 के रामलीला मैदान में सोमवार को गणेश वंदना के साथ रामलीला का मंचन शुरू हुआ। इस दौरान अधिक संख्या में लोग रामलीला का मंचन देखने के लिए पहुंचे। साथ ही, अपने परिवार के साथ मेले का आनंद उठाय। गौर सिटी वन के राधे कृष्णा पार्क में रामलीला के मंचन का भव्य आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि रामलीला का मंचन गणेश वंदना के बाद शुरू हुआ, जिसके बाद रामायण पूजन, नारद मोह, सरवन कुमार का दृश्य दिखाया गया। साथ ही और भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसका आने वाले श्रद्धालुओं ने जमकर लुफ्त उठाया। साथ ही, बच्चों के लिए भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है। वही, सेक्टर पाई 1 स्थित रामलीला मैदान में रामलीला देखने के लिए भार...